जलमग्न अंडरपास का वीडियो बनाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत | Man drowns while making video of submerged underpass

जलमग्न अंडरपास का वीडियो बनाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत

जलमग्न अंडरपास का वीडियो बनाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत

जलमग्न अंडरपास का वीडियो बनाने के दौरान डूबने से व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: July 19, 2021 1:07 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) दक्षिणपूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में जलमग्न रेलवे अंडरपास का कथित तौर पर वीडियो बना रहे और सेल्फी ले रहे एक व्यक्ति की सोमवार को डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान जैतपुर निवासी रवि चौटाला के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया कि व्यक्ति जलमग्न रेलवे अंडरपास का वीडियो बनाने और सेल्फी लेने गया था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीना ने बताया, ‘‘ पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के अंदर एक व्यक्ति के डूबने के संबंध में सूचना अपराह्न एक बज कर 40मिनट पर मिली। उसे बचाने के लिए दमकल कर्मियों और गोताखोरों को बुलाया गया था लेकिन बाद में व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त रवि चौटाला के तौर पर की गई है।’’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेजा गया है और परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार से बारिश हो रही है जिसके कारण अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया है।

भाषा

शोभना उमा

उमा

लेखक के बारे में