एमबीबीएस के दाखिले के नाम पर 17 लाख की ठगी

एमबीबीएस के दाखिले के नाम पर 17 लाख की ठगी

एमबीबीएस के दाखिले के नाम पर 17 लाख की ठगी
Modified Date: January 4, 2023 / 03:17 pm IST
Published Date: January 4, 2023 3:17 pm IST

नोएडा, (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-126 थाने में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर उससे 17 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने इसकी जानकार दी।

थाना प्रभारी तथा पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली दर्शिका सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने एमबीबीएस में दाखिला कराने का दावा किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी जय मेहता ने पीड़िता से 17 लाख रुपया ले लिया तथा उसे कहा कि वह बेंगलुरू स्थित मेडिकल कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे से उसका दाखिला करवा देगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसके पैसे ठग लिए और दाखिला नहीं करवाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में