भुवनेश्वर में घर पर फंदे से लटका मिला युवक

भुवनेश्वर में घर पर फंदे से लटका मिला युवक

भुवनेश्वर में घर पर फंदे से लटका मिला युवक
Modified Date: April 29, 2025 / 03:17 pm IST
Published Date: April 29, 2025 3:17 pm IST

भुवनेश्वर, 29 अप्रैल (भाषा) ओडिशा में भुवनेश्वर के बारामुंडा इलाके में मंगलवार को सुबह 22 वर्षीय एक युवक अपने दादा-दादी के घर पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान राहुल गोचायत के रूप में हुई है और वह दलित साही इलाके में अपने दादा-दादी के घर पर रह रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सुबह घर से शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेजा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, जिसकी वजह युवक और उसकी महिला मित्र के बीच हुआ विवाद हो सकता है।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में