साधू की साधना : पिछले 48 सालो से हवा में उठाकर रखे हैं अपना हाथ, कहते हैं ‘शिव का आशीर्वाद हैं प्राप्त’

साधू की साधना : पिछले 48 सालो से हवा में उठाकर रखे हैं अपना हाथ, कहते हैं ‘शिव का आशीर्वाद हैं प्राप्त’

Man Kept Hand Raised for Past 48 Years

Modified Date: February 13, 2023 / 10:50 am IST
Published Date: February 13, 2023 10:50 am IST

Man Kept Hand Raised for Past 48 Years: भारत विविधताओं से भरा देश हैं। यहाँ जितनी धर्म, जातियाँ हैं उतने ही प्रकार के उन धर्मो के अनुयाई भी। भारत को साधु-संतो का देश भी कहा जाता हैं। पुरातन काल से यहाँ ऐसे साधु देखें जाते रहे हैं जिनकी त्याग, तपस्ता और साधना का कोई तोड़ नहीं हैं। कई साधु बर्फ से ढंके हिमालय की चोटियों पर साधना करते हैं तो कई पूरा जीवन बिना कपड़ो के बीता देते हैं। कई साधू ऐसे भी हैं जो बिना खाये-पिए ही वर्षो तक भगवान की तपस्ता में लीन रहते हैं।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के नहीं हुए दर्शन तो बागेश्वर धाम में ही खरीद ली लाखों की जमीन, बना लिया घर

Man Kept Hand Raised for Past 48 Years: लेकिन आज हम जिस साधू की बात कर रहे हैं उनकी तपस्या और साधना दूसरे साधुओं से अनोखी हैं, अलग हैं। दरअसल इस साधु ने एक या दो या फिर कई सालों से नहीं बल्कि 48 सालों से अपने एक हाथ को हवा में उठा रखा है। इतने सालों में एक पल के लिए भी यह हाथ नीचे नहीं हुआ था।

 ⁠

इस सप्ताह किन राशियों के चमकेंगे सितारे, किसके रहेंगे गर्दिश में… जानें साप्ताहिक राशिफल

Man Kept Hand Raised for Past 48 Years: वैसे तो अमर भारती के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। मगर इन्होने आस्था और शांति के लिए काफी महत्वपूर्ण कार्य किये है। जिसके बारे में पूरी दुनिया को पता है। आपको बता दें कि,अमर भारती एक संन्यासी हैं और उन्होंने पिछले 48 वर्षों से अपने एक हाथ को हवा में उठाया हुआ है।

भारत की कोकिला’ कही जाने वाली सरोजिनी नायडू आखिरकार कैसे बनीं पहली महिला गवर्नर, जानें उनसे जुड़ी 10 रोचक बातें

Man Kept Hand Raised for Past 48 Years: इतने वर्षों में उन्होंने एक पल के लिए भी अपने हाथ को नीचे नहीं किया है। ऐसे में कई लोग उनके इस कारनामे को चमत्कार कहते है। वहीं बहुत से लोग इसे उनकी बेवकूफी भी बता रहे है। लेकिन साधु अमर भारती का ये हैरान करने वाला काम चमत्कार से कम नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown