अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, पांच घायल
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, पांच घायल! Man killed, five injured in car accident near Bhaderwah in Jammu and Kashmir
भद्रवाह: Man killed in Car Accident भद्रवाह में सोमवार को सड़क किनारे से फिसलकर एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Read More: जिहादी आतंकियों ने फिर खेला खूनी खेल! 40 लोगों को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
Man killed in Car Accident प्रखंड चिकित्सा अधिकारी शकील अहमद सुम्ब्रिया ने कहा, ”मृतक की पहचान ग्राम शारेना भल्ला तहसील निवासी अर्जुन सिंह (33) के रूप में हुई है।” परिवार के घायल सदस्यों का इलाज भद्रवाह के जिला अस्पताल में चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है और वह इलाज के बाद ठीक से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित भद्रवाह से पादरी की ओर जा रहे थे। दुर्घटना बमलाखी गांव के पास अपराह्न साढ़े तीन बजे हुई। उक्त घटना के संबध में भद्रवाह पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Read More: राजधानी में चाकू की नोक पर लूट, सोने की चेन और नगद लेकर फरार हुए आरोपी

Facebook



