बंगाल: बंद पड़ी आइसक्रीम फैक्टरी में हुए विस्फोट में व्यक्ति की मौत
बंगाल: बंद पड़ी आइसक्रीम फैक्टरी में हुए विस्फोट में व्यक्ति की मौत
कृष्णानगर, 17 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बुधवार को आइसक्रीम की एक बंद फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी के सह-मालिक 60 वर्षीय संतोष रॉय की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब रॉय कारखाने से कुछ मशीनरी हटा रहे थे।
कारखाना पिछले दो महीनों से बंद था।
अधिकारी ने बताया कि रॉय के छूने पर एक हॉट-मिक्स मशीन में विस्फोट हो गया।
हरिनघाटा थाना क्षेत्र के बिरोही स्थित फैक्टरी में रॉय और एक अन्य सह-मालिक कुछ मशीनरी हटा रहे थे।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत

Facebook



