उधार की रकम को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या
उधार की रकम को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या
कठुआ/ जम्मू, 29 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बृहस्पतिवार को उधार की रकम वापस मांगने को लेकर दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संजीव शर्मा उधार दी गई रकम वापस मांगने अपने दोस्त बानू के घर गए थे और वहां दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बानू ने शर्मा पर कथित तौर पर गोली चला दी। घायल शर्मा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से घटना में इस्तेमाल की गई राइफल जब्त की गई है।
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा

Facebook



