नोएडा: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

नोएडा: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

नोएडा:  सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
Modified Date: December 6, 2025 / 09:25 am IST
Published Date: December 6, 2025 9:25 am IST

नोएडा, छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बादलपुर थानाक्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

बादलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात (शुक्रवार को) कमालुद्दीन नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि बिश्ननौली गांव में रहने वाला उनका भाई समयुउद्दीन (32) बाइक पर सवार होकर जिम जा रहा था और इसी बीच तेज रफ्तार एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि समयुउद्दीन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में