नोएडा में आवारा सांड के हमले में व्यक्ति की मौत

नोएडा में आवारा सांड के हमले में व्यक्ति की मौत

नोएडा में आवारा सांड के हमले में व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: July 18, 2022 3:43 pm IST

नोएडा (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) नोएडा में एक आवारा सांड के हमले में फैक्ट्री से काम करके घर लौट रहे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि राजेंद्र (35) ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करते थे। वह सत्याना गांव के निवासी थे। सोमवार सुबह वह कंपनी से काम करके घर लौट रहे थे, तभी कुलेसरा गांव के पास एक सांड ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पूर्व हरौला गांव तथा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में दो लोगों की आवारा पशुओं के हमले में मौत हो चुकी है।

 ⁠

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में