बाघ ने आदमी को किया शिकार, दो घायल, विरोध में लोगों ने पशु चिकित्सक की की जमकर पीटा

सिवनी जिले में बाघ ने आदमी को मार डाला, दो घायल, विरोध में लोगों ने पशु चिकित्सक की पिटाई कर दी

बाघ ने आदमी को किया शिकार, दो घायल, विरोध में लोगों ने पशु चिकित्सक की की जमकर पीटा
Modified Date: December 12, 2022 / 12:05 am IST
Published Date: December 11, 2022 10:28 pm IST

सिवनी, 11 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के एक गांव में रविवार को एक बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति को मार डाला और दो अन्य को घायल कर दिया। इस घटना के बाद लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया जिसमें एक पशु चिकित्सक घायल हो गया और छह सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारी ने कहा कि पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के पशु चिकित्सक अखिलेश मिश्रा को उपचार के लिए संभागीय मुख्यालय जबलपुर ले जाया गया है जबकि बाघ के हमले में घायल दो लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मरावी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस बल पीटीआर के बफर क्षेत्र के निकट गोंडे गांव पहुंचा जहां लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस स्थानीय लोग बाघ पर हमला करने के लिए तैयार थे। लोगों का दावा था कि बाघ आसपास ही छुपा हुआ है।

 ⁠

पीटीआर के उपनिदेशक रजनीश सिंह ने कहा कि बाघ ने चुन्नीलाल पटले (55) को उस समय मार डाला जब वह अपने घर के पिछवाड़े के पास शौच कर रहा था।

ग्रामीणों ने वन अधिकारियों पर इलाके में जंगली जानवरों पर नजर नहीं रखने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।

खेत में छिपे बाघ ने छलांग लगाकर दो और लोगों को नोंच दिया जिससे ग्रामीण और भी नाराज हो गये।

मरावी ने कहा कि जब वन अधिकारी मौके पर पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने लगभग छह वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पशु चिकित्सक पर लाठियां बरसाई, जिसमें उनके सिर में चोटें आई हैं।

अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचे और बाघ को भगाने या पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में