दक्षिणपूर्वी दिल्ली में व्यक्ति ने की भाई की हत्या

दक्षिणपूर्वी दिल्ली में व्यक्ति ने की भाई की हत्या

दक्षिणपूर्वी दिल्ली में व्यक्ति ने की भाई की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 11, 2021 12:10 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) दक्षिणपूर्वी दिल्ली के कालकाजी में शुक्रवार को 32 वर्षीय एक व्यक्ति को डम्बल से अपने भाई की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

मृतक की पहचान विजय कुमार साहू (35) के रूप में हुई है, जो रायबरेली का रहनेवाला है। शुक्रवार को पुनीत भाटिया नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर इस घटना की जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस अपराध स्थल पर पहुंची और वहां उसने विजय को खून से लथपथ देखा और उसका भाई अजय कुमार साहू उसके निकट बैठा था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को वहां कुछ डम्बल पड़े हुए मिले। भाटिया ने पुलिस को बताया कि अजय ने डम्बल से अपने भाई के सीने और सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों भाटिया के एक दुकान में पिछले 10 साल से सहायक के तौर पर काम करते थे और घरेलू मुद्दों को लेकर उनके बीच लगातार झगड़ा हो रहा था।

भाषा स्नेहा उमा

उमा


लेखक के बारे में