Haryana News: पत्नी को दिया जहर, मां का दबाया गला और पिता पर धारदार हथियार से किया हमला, महज इस बात के लिए शख्स ने पूरे परिवार को किया खत्म
पत्नी को दिया जहर, मां का दबाया गला और पिता पर धारदार हथियार से किया हमला, Man kills parents and wife in Kurukshetra, Haryana
UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
कुरुक्षेत्र: Haryana News हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और माता-पिता की हत्या करने तथा अपने किशोर बेटे को मारने की कोशिश करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस ने दुष्यंत सिंह द्वारा लिखा गया एक कथित सुसाइड नोट बरामद किया है और मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिंह कुछ वित्तीय विवादों से जूझ रहा था।
Haryana News पुलिस के संदेह के अनुसार, सिंह ने अपनी पत्नी अमनदीप कौर को जहर दे दिया और अपने पिता नायब सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी। उसने अपनी मां अमृत कौर की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद जहर खाने से पहले अपने बेटे केशव सिंह (13) का भी गला घोंटने की कोशिश की। अधिकारियों ने कहा कि लड़का बेहोश पाया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, जब नायब सिंह का एक रिश्तेदार रविवार सुबह उनके घर गया तो घर अंदर से बंद मिला। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने दरवाजा तोड़ दिया। नायब सिंह और अमृत कौर घर में भूतल पर अपने कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि घर की पहली मंजिल पर दुष्यंत सिंह, उसकी पत्नी और बेटा गंभीर हालत में मिले, जिन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां सिंह और उसकी पत्नी की मौत हो गई।

Facebook



