खेलते हुए विवाद होने पर युवक ने गोली चलाई, इलाके में दहशत

खेलते हुए विवाद होने पर युवक ने गोली चलाई, इलाके में दहशत

खेलते हुए विवाद होने पर युवक ने गोली चलाई, इलाके में दहशत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: April 15, 2021 7:14 am IST

नोएडा, 15 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-3 के बहलोलपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे के करीब क्रिकेट खेलते समय हुये विवाद के दौरान एक युवक ने गोली चला दी, जिससे वहां दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे के करीब सेक्टर 63 में क्रिकेट खेलते समय निति और कोशिंदर उर्फ गोला का आपस में आपस में झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं ।

उन्होंने बताया कि इस झगड़े में कोशिंदर ने हवाई फायर कर दिया जिससे वहां क्रिकेट खेल रहे युवकों के बीच सनसनी फैल गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में