सीआर पार्क इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने व्यक्ति को मारी गोली

सीआर पार्क इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने व्यक्ति को मारी गोली

सीआर पार्क इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने व्यक्ति को मारी गोली
Modified Date: June 23, 2023 / 02:58 pm IST
Published Date: June 23, 2023 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन (सीआर) पार्क इलाके में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने कार चला रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी।

उन्होंने कहा, यह घटना बृहस्पतिवार को करीब रात आठ बजे हुई जब सचिन गुप्ता और वसीम अहमद सीआर पार्क के सी-ब्लॉक में एक कार में थे।

पुलिस के अनुसार, गुप्ता फोन पर बात करते हुए कार चला रहे थे। अचानक, चालक के दरवाजे की तरफ से एक गोली चलाई गई। गोली खिड़की में छेदकर गुप्ता की उंगली में जा लगी।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि गुप्ता की बगल में बैठे अहमद को कोई चोट नहीं आई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल पर गुप्ता का पीछा कर रहे दो लोगों में से एक ने गोली चलाई। हमलावरों ने अपने चेहरे छुपाने के लिये मफलर लपेट रखा था।

पुलिस ने बताया कि सीआर पार्क पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हमले के पीछे का उद्देश्य हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है।

पुलिस, संदिग्धों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है।

भाषा अभिषेक

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में