दिल्ली के अमन विहार में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, भाई जख्मी

दिल्ली के अमन विहार में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, भाई जख्मी

दिल्ली के अमन विहार में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, भाई जख्मी
Modified Date: June 27, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: June 27, 2025 1:24 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) दिल्ली के अमन विहार इलाके में अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके भाई को जख्मी कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वारदात के बारे में पीसीआर कॉल मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद उसे पता चला कि दोनों भाइयों पर अज्ञात युवकों ने धारदार हथियारों से हमला किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में