दिल्ली के मालवीय नगर में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक अन्य घायल
दिल्ली के मालवीय नगर में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक अन्य घायल
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में शनिवार तड़के हथियारबंद चार हमलावरों ने कथित तौर पर चाकू मारकर 19 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने उसी इलाके में कथित तौर पर लूटपाट भी की।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान खिड़की एक्सटेंशन निवासी विवेक के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला विवेक एक स्थानीय रेंस्तरा में काम करता था। घटना में घायल हुआ अमन (21) भी खिड़की एक्सटेंशन का ही रहने वाला है और एक रेंस्तरा में काम करता है। उसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
विवेक के पिता सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं, जबकि अमन की मां गृहिणी हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया, ‘यह घटना शनिवार तड़के करीब दो बजे प्रकाश में आई, जब पीसीआर को सूचना मिली कि खिड़की एक्सटेंशन के जे ब्लॉक के पास दो लोगों को चाकू मार दिया गया है और वे खून से लथपथ सड़क पर पड़े हैं।’
चौहान ने बताया कि इसके तुरंत बाद मदन मोहन मालवीय अस्पताल से एक और कॉल आयी जिसमें बताया गया कि एक पीड़ित को मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और मृतक की पहचान विवेक के रूप में हुई। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
देर रात 2:53 बजे पुलिस को एक और पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि चार युवक कथित तौर पर चाकुओं से लैस होकर आए और उसी इलाके में जेडी ब्लॉक के पास लूटपाट करते देखे गए। इसमें बताया गया कि उनके हाथ पर खून के धब्बे थे।
डीसीपी ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुष्टि हुई है कि चाकू से लैस चार हमलावरों ने दोनों पीड़ितों पर हमला किया था। वे तुरंत घटनास्थल से भाग गए।’
शिकायत के आधार पर मालवीय नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत हत्या और धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास के साथ ही अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया, ‘धारा 317 बीएनएस (सशस्त्र लूटपाट) के तहत एक अलग मामला भी दर्ज किया गया है।’
पुलिस टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



