पूर्वी दिल्ली में व्यक्ति पर चाकू से हमला

पूर्वी दिल्ली में व्यक्ति पर चाकू से हमला

पूर्वी दिल्ली में व्यक्ति पर चाकू से हमला
Modified Date: January 3, 2026 / 12:44 pm IST
Published Date: January 3, 2026 12:44 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने 32 वर्षीय व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है, जिसके शरीर पर घाव के निशान हैं।

इसने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान दिल्ली के ओल्ड कोंडली निवासी जयप्रकाश के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस की टीम जब अस्पताल पहुंची तो पता चला कि प्रकाश को बेहतर इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरंभिक पूछताछ के दौरान प्रकाश ने कहा कि कोंडली पुल के निकट अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि हालांकि प्रकाश का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि घावों की गंभीरता की वजह से वह विस्तृत बयान देने की स्थिति में नहीं है।

अधिकारी ने कहा, “पीड़ित को गंभीर चोट लगी है।”

पुलिस ने बताया कि चिकित्सा जांच रिपोर्ट और अब तक मिले तथ्यों के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसने कहा कि हमलावर की पहचान करने और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए कोंडली पुल और आस-पास के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में