दर्दनाक : पत्नी से हुआ विवाद तो युवक ने तीन साल की बेटी को छीनकर कमरे से बाहर फेंका, जगह पर मौत

एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बीच तीन साल की बेटी को छीनकर कमरे से बाहर फेंक दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई। इस संबंध में एक मामला अलवर जिले के बहरोड़ थाने में दर्ज किया गया है।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

man throws daughter out of room

जयपुर, 19 अगस्त (भाषा) man throws daughter out of room : एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बीच तीन साल की बेटी को छीनकर कमरे से बाहर फेंक दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई। इस संबंध में एक मामला अलवर जिले के बहरोड़ थाने में दर्ज किया गया है।

read more:  महाराष्ट्र के चीनी मिल में गैस का रिसाव, एनजीटी का आईआईटी मुंबई को अध्ययन का निर्देश

man throws daughter out of room : पुलिस के अनुसार, मोनिका यादव ने अपने पति प्रदीप यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसका कहना है कि घूंघट नहीं निकालने को लेकर पति प्रदीप ने उसके साथ झगड़ा किया। झगड़े के दौरान प्रदीप ने तीन साल की बेटी को उससे छीनकर बाहर फेंक दिया जिससे बच्ची की मौत हो गई। शिकायत के अनुसार, परिवार वालों ने बाद में बच्ची का गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया। मोनिका बुधवार को अपने अभिभावकों के साथ पुलिस के पास पहुंची और मामला दर्ज करवाया।

read more: बंगाल हिंसा पर अदालत के आदेश ने स्पष्ट किया कि अराजकता की भारत में कोई जगह नहीं : भाजपा

पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी हमेशा अपनी पत्नी को घूंघट निकालने को कहता था। इसको लेकर मंगलवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ और इसी दौरान यह घटना हुई। बहरोड़ के थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश के अनुसार, आरोपी फरार है और उसे तथा बच्ची के अंतिम संस्कार में शामिल रहे अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास हो रहा है।

युवती की नग्न अवस्था में मिली सिर कटी लाश, 4 लोगों की हत्या का किया था ऐलान, अब तक 3 को उतारा मौत के घाट