मांडविया ने कोविड स्थिति की समीक्षा की, मास्क पहनने पर जोर दिया

मांडविया ने कोविड स्थिति की समीक्षा की, मास्क पहनने पर जोर दिया

मांडविया ने कोविड स्थिति की समीक्षा की, मास्क पहनने पर जोर दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 18, 2022 11:10 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के कुछ हिस्सों से सार्स-कोव-2 वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के नए उप-स्वरूप के मामले सामने आने के बीच कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में कहा गया कि मास्क पहनना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन जारी रहना चाहिए।

इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मांडविया ने महामारी की स्थिति, टीकाकरण अभियान की स्थिति, कोविड के नए स्वरूपों के वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा की।

 ⁠

बयान के अनुसार, मांडविया ने अधिकारियों को प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कोविड के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और स्थिति पर करीबी नजर रखने तथा टीकाकरण की गति तेज करने को भी कहा।

भाषा गोला पारुल

पारुल


लेखक के बारे में