लखनऊ के गांव में कुछ घरों का दौरा कर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया मांडविया ने

लखनऊ के गांव में कुछ घरों का दौरा कर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया मांडविया ने

लखनऊ के गांव में कुछ घरों का दौरा कर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया मांडविया ने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: November 12, 2021 8:05 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत लखनऊ में नटकुर गांव के कुछ घरों का दौरा किया और ग्रामीणों को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।

मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी में सरोजिनी नगर के नटकुर गांव में एक कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण भी किया और वहां स्वास्थ्य कर्मियों से मिलकर उन्हें टीकाकरण अभियान चलाने में सफलता के लिए बधाई दी।

सरकार ने हाल में महीने भर लंबा ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है जिसमें उन घरों तक पहुंचना है जहां लोगों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है या जिनकी दूसरी खुराक लंबित है।

 ⁠

मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है और इस महामारी के पूरी तरह खत्म होने से पहले सुरक्षा उपायों को कम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्यों से टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और 12 करोड़ से अधिक उन लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया, जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लेनी है।

उन्होंने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सभी वयस्कों को ‘हर घर दस्तक’ अभियान के दौरान कोविड टीके की पहली खुराक मिले।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में