Kangana Ranaut Net Worth: कंगना रनौत ने एक ही दिन में खरीद ली LIC की 50 पॉलिसी, संपत्ति जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Kangana Ranaut Net Worth: कंगना रनौत ने एक ही दिन में खरीद ली LIC की 50 पॉलिसी, संपत्ति जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Kangana Ranaut Net Worth: कंगना रनौत ने एक ही दिन में खरीद ली LIC की 50 पॉलिसी, संपत्ति जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Kangana Ranaut

Modified Date: May 15, 2024 / 05:06 pm IST
Published Date: May 15, 2024 5:06 pm IST

Kangana Ranaut Net Worth: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान चुनाव आयोग के सामने उन्होंने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा भी दिया। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, कंगना रनौत कुल 90.66 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन हैं। कंगना द्वारा शेयर की गई डिटेल में पता चला की उनके पाय एक या दो नहीं बल्कि 50 LIC पॉलिसी है।

Read more: CUET 2024: सीयूईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के हाथ से उतरवाए गए कलावे, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप 

एक ही दिन खरीदी गई सभी पॉलिसी

एक तरफ जहां कंगना रनौत की इंश्योरेंस पॉलिसियां चर्चा में हैं, तो इसके साथ ही इन 50 पॉलिसी को खरीदने की तारीख भी बेहद खास है। दरअसल, चुनावी हलफनामे के अनुसार, कंगना ने ये सभी LIC Policies एक ही दिन यानि 4 जून 2008 को खरीदी थी।  इन पॉलिसियों में फिल्म एक्ट्रेस भारी भरकम निवेश करती हैं। कंगना के द्वारा खरीदी गई इन सभी एलआईसी पॉलिसीज का सम एश्योर्ड 5,00000-10,00000 लाख रुपये का है।

 ⁠

कंगना की कुल चल संपत्ति 28.73 करोड़ रुपये

कंगना रनौत के पास 8.55 करोड़ रुपये का सोना, चांदी और हीरे हैं। पांच करोड़ रुपये कीमत का 6.70 किलो सोना, 55 लाख की 60 किलो चांदी और तीन करोड़ रुपये कीमत के 14 कैरेट हीरे हैं। उनके पास 53,827 रुपये का 2013 माडल का वेस्पा स्कूटर है। कंगना के पास 5.50 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां हैं। 98.25 लाख की बीएमडब्ल्यू, 58.65 लाख की मर्सिडीज बेन्ज़ और 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज माइबाह कार है। यह कार मणिकर्णिका फिल्म्स के नाम पंजीकृत है। कंगना की कुल चल संपत्ति 28.73 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं कंगना के पास मुंबई के बांद्रा में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 23.98 करोड़ रुपये है। वहीं, उनके मनाली के घर की कीमत 4.97 करोड़ रुपये है।

Read more: MP Nursing Exam 2024: नर्सिंग परीक्षा में हंगामा, बंद कमरे में कराया जा रहा था ऐसा काम! तीन साल बाद भी नहीं रुका फर्जीवाड़ा, देखें वीडियो 

कंगना रनौत की चल-अचल संपत्ति

कंगना रनौत की चल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास कुल 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं, 62.92 करोड़ रुपये की कंगना के पास अचल संपत्ति है। हालांकि, उनके नाम पर कोई भी एग्रीकल्चर लैंड नहीं है, लेकिन उनके पास करोड़ों की कीमत की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है। वहीं, कंगना के ऊपर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में