Rajnath Mango: मैंगो मैंन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम पर रखा आम का नाम, अब तक 300 किस्मे कर चुके हैं विकसित
Rajnath Mango: मैंगो मैन कलीमुल्लाह खान ने 'ग्राफ्टिंग' तकनीक से तैयार आम की एक नई किस्म को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम दिया है।
Rajnath Mango/ Image Credit: ANI X Handle
- मैंगो मैन कलीमुल्लाह खान ने 'ग्राफ्टिंग' तकनीक से तैयार आम की एक नई किस्म को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम दिया है।
- कलीमुल्लाह खान ने बताया कि, साल 1919 के आसपास मलिहाबाद क्षेत्र में आम की 1,300 से ज्यादा किस्में थीं।
- कलीमुल्लाह खान अब तक 300 से अधिक किस्में विकसित कर चुके हैं।
लखनऊ: Rajnath Mango: मलिहाबाद के बागवान पद्मश्री कलीमुल्लाह खान ने रक और नए किस्म के आम को तैयार किया है। मैंगो मैन के नाम से मशहूर कलीमुल्लाह खान ने ‘ग्राफ्टिंग’ तकनीक से तैयार आम की एक नई किस्म को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम दिया है। इतना ही नहीं मैंगो मैन कलीमुल्लाह खान राजनाथ सिंह से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय और अखिलेश यादव समेत कई अन्य हस्तियों के नाम पर आम की किस्मे विकसित कर चुके हैं।
मैंगो मैन के नाम से मशहूर है कलीमुल्लाह खान
Rajnath Mango: मैंगो मैन के नाम से मशहूर कलीमुल्लाह खान ने जानकारी देते हुए बताया कि, साल 1919 के आसपास मलिहाबाद क्षेत्र में आम की 1,300 से ज्यादा किस्में थीं, लेकिन वक्त के साथ कई किस्में बाजार से गायब हो गई। यही वजह है कि, मैं इन्हें संरक्षित करने और पुनर्जीवित करने के लिए काम करता हूं। उन्होने आगे बताया कि, अब तक 300 से अधिक किस्में विकसित कर चुके हैं। कलीमुल्लाह खान ने आगे कहा कि, कई बार लोग महान नेताओं को भूल जाते हैं, लेकिन अगर कोई आम उनकी याद दिलाता है तो यह सार्थक है।
क्या है ग्राफ्टिंग?
Rajnath Mango: आपको बता दें कि, ग्राफ्टिंग तकनीक में दो अलग-अलग पौधों के हिस्सों को जोड़कर एक नया पौधा बनाया जाता है। कलीमुल्लाह खान अब तक ग्राफ्टिंग के जरिए 300 से अधिक आम की किस्में विकसित कर चुके हैं और आगे भी ये करते रहेंगे।

Facebook



