मणिपुर: मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध 16 अक्टूबर तक बढ़ाया गया |

मणिपुर: मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध 16 अक्टूबर तक बढ़ाया गया

मणिपुर: मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध 16 अक्टूबर तक बढ़ाया गया

:   Modified Date:  October 11, 2023 / 09:56 PM IST, Published Date : October 11, 2023/9:56 pm IST

इंफाल, 11 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर सरकार ने बुधवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को पांच दिनों के लिए यानी 16 अक्टूबर शाम तक बढ़ा दिया है। आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

गृह विभाग, सचिवालय की ओर से जारी किये गये आदेशों में कहा गया है कि यह निर्णय ‘‘राष्ट्र-विरोधी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों तथा साजिशों को विफल करने और शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए’’ लिया गया है और ‘‘विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने, जनहित में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह पर्याप्त उपाय करना जरूरी हो गया है।’’

राज्य में तीन मई को हिंसा भड़कने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की घोषणा के बाद 23 सितंबर को इसे बहाल कर दिया गया था। हालांकि, दो लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल होने के बाद इंफाल घाटी में शुरू हुए आंदोलन के चलते 26 सितंबर को इसे फिर से निलंबित कर दिया गया।

भाषा खारी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)