मणिपुर: भल्ला ने राज्यपाल परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की

मणिपुर: भल्ला ने राज्यपाल परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 10:38 PM IST

इंफाल, 25 मार्च (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार को यहां राज्यपाल परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, बैठक में महत्वपूर्ण विकासात्मक और प्रशासनिक मामलों पर चर्चा की गई।

इसमें कहा गया है कि कुछ प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई लेकिन विस्तृत जानकारी का ब्यौरा जारी नहीं किया गया।

बयान के मुताबिक, बैठक में मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, आयुक्त और प्रशासनिक सचिव शामिल हुए।

राज्य में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था, जिसके बाद मंत्रिपरिषद को भंग कर दिया गया था।

राज्यपाल राष्ट्रपति की ओर से राज्य का प्रशासन चला रहे हैं।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन