इंफाल, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सात विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और उनसे यह सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया कि संघर्षग्रस्त राज्य के पहाड़ी इलाकों में अवैध हथियारों की बरामदगी के प्रयास तेज किये जाये। पार्टी के एक विधायक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पार्टी प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक के इबोम्चा ने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच बातचीत में तेजी लाने और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि विधायकों ने राज्यपाल से विभिन्न समुदायों के खिलाफ भड़काऊ कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया।
भाजपा विधायक ने संघर्षग्रस्त राज्य के लोगों से लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियार स्वेच्छा से सौंपने की राज्यपाल की अपील की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘हथियार वापस करने के आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, लोगों का मानना है कि इम्फाल घाटी की तुलना में पहाड़ी इलाकों में हथियारों की बरामदगी के प्रति प्रतिक्रिया धीमी रही है। हमने उनसे आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि हथियारों की बरामदगी केवल घाटी वाले इलाकों में ही नहीं, बल्कि पहाड़ी जिलों में भी तेज होनी चाहिए।’’
भाषा
जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र