सोनिया, राहुल के खिलाफ ईडी के आरोपपत्र को लेकर कांग्रेस की मणिपुर इकाई का प्रदर्शन
सोनिया, राहुल के खिलाफ ईडी के आरोपपत्र को लेकर कांग्रेस की मणिपुर इकाई का प्रदर्शन
इंफाल, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की मणिपुर इकाई ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र का विरोध करते हुए बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा, ‘‘भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है और विपक्षी कांग्रेस को दबा रही है। हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त करने तथा कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा के एक औजार के रूप में ईडी के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं। यह डराना-धमकाना और राजनीतिक प्रतिशोध है तथा लोकतंत्र के लिए चुनौती है।’’
कांग्रेस विधायक दल के नेता ओ. इबोबी सिंह ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
सिंह ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई बार अनावश्यक रूप से तलब किया गया और परेशान किया गया। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जैसे-जैसे मुकदमा आगे बढ़ेगा, न्याय मिलेगा। उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। हम सत्ता के इस दुरुपयोग की कड़ी निंदा करते हैं। अगर ईडी और सीबीआई को राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, तो लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है। आखिरकार न्याय की जीत होगी।’’
प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को ‘‘राजनीतिक तरीके से निशाना बनाने की’’ कार्रवाई रुकनी चाहिए।
प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ नयी दिल्ली की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें उन पर 988 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप लगाया गया है।
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत 9 अप्रैल को दायर अभियोजन पक्ष की शिकायत में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और उनके बेटे तथा सांसद राहुल गांधी, जो लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, को आरोपी नंबर 2 के रूप में नामित किया गया है।
भाषा वैभव अविनाश
अविनाश

Facebook



