मणिपुर: 40 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त, एक गिरफ्तार
मणिपुर: 40 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त, एक गिरफ्तार
इंफाल, 26 दिसंबर (भाषा) असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में जिरिबाम जिले से करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ‘याबा’ टैबलेट जब्त की हैं। अर्धसैनिक बल ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
थाई भाषा में ‘क्रेजी मेडिसिन’ के नाम से मशहूर ‘याबा’ मेथामफेटामाइन और कैफीन का एक घातक मिश्रण है।
अर्धसैनिक बल द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि जिरिबाम में 24 दिसंबर को संचालित अभियान के दौरान 40 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य की 1,60,000 याबा टैबलेट बरामद की गईं।
इसमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने जब्त दवाओं और आरोपी को जिरिबाम पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस के मुताबिक, एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले से प्रतिबंधित संगठन ‘कांगलेई यावोल कन्ना लुप’ के एक सक्रिय कार्यकर्ता (44) और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया।
उसने बताया कि इनके पास से विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
भाषा सुमित शोभना
शोभना

Facebook



