मणिपुर: राज्यपाल ने नये साल पर शांति और सद्भाव की प्रतिबद्धता दोहराने का आह्वान किया
मणिपुर: राज्यपाल ने नये साल पर शांति और सद्भाव की प्रतिबद्धता दोहराने का आह्वान किया
इंफाल, एक जनवरी (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लोगों को नये साल की शुभकामनाएं दीं और उन्हें शांति, सद्भाव और आपसी सम्मान के प्रति प्रतिबद्धता दोहराने का आह्वान किया।
भल्ला ने राज्य में स्थायी शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए लोगों से मिलकर काम करने का आग्रह किया।
नये साल की पूर्व संध्या पर जारी एक संदेश में राज्यपाल ने कहा, ‘मैं नये साल 2026 के अवसर पर मणिपुर की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं। आइए, 2026 में कदम रखते हुए हम शांति, आपसी भाईचारे और सम्मान के प्रति अपने संकल्प को सामूहिक रूप से और भी दृढ़ करें।
उन्होंने कहा कि यह वह वर्ष होना चाहिए जिसमें सभी समुदायों के बीच भाईचारे के बंधन मजबूत हों, विविधता में एकता के मूल्यों को बनाए रखा जाए और राज्य में स्थायी शांति के लिए मिलकर काम किया जाए।
भल्ला ने उम्मीद जताई कि 2026 सभी के लिए बेहतर समझ, समृद्धि और कल्याण लेकर आएगा।
भाषा सुमित शोभना
शोभना

Facebook



