मणिपुर में निर्माणाधीन मकान को नुकसान पहुंचाने के बाद भीड़ की सुरक्षाबलों से झड़प

मणिपुर में निर्माणाधीन मकान को नुकसान पहुंचाने के बाद भीड़ की सुरक्षाबलों से झड़प

मणिपुर में निर्माणाधीन मकान को नुकसान पहुंचाने के बाद भीड़ की सुरक्षाबलों से झड़प
Modified Date: April 21, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: April 21, 2025 5:35 pm IST

थौबल, 21 अप्रैल (भाषा) मणिपुर के थौबल जिले में सोमवार को एक सड़क पर कथित अतिक्रमण को लेकर भीड़ द्वारा एक निर्माणाधीन मकान को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई।

स्थानीय लोगों का एक समूह खंगाबोक अरोंगथोंग माखोंग क्षेत्र में एक मकान और दुकान के निर्माण का विरोध कर रहा है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, मालिक ने निर्माण कार्य जारी रखा जिससे स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने मकान एवं दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।

 ⁠

स्थिति के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में