मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा
इंफाल, 16 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के बाहरी इलाकों में मंगलवार रात गोलीबारी के कारण अशांत राज्य में तनाव फिर से बढ़ गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चूड़ाचांदपुर जिले की सीमा से लगे तोरबंग और फौगाकचाओ इखाई इलाकों के पास कई बार गोलीबारी की गई।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम गोलीबारी के कारण और उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
पहाड़ी इलाकों के पास हुई ताजा गोलीबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश

Facebook



