पश्चिम बंगाल में पुलिस स्टेशन के सामने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, राज्यपाल ने सीएम-डीजीपी को भेजा ‘समन’
पश्चिम बंगाल में पुलिस स्टेशन के सामने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, राज्यपाल ने सीएम-डीजीपी को भेजा 'समन'
कोलकाता, चार अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के तीतागढ़ के निकट भाजपा के एक स्थानीय नेता को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी,
पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read More News: डु प्लेसिस और वाटसन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सुपरकिंग्स की एकतरफा जीत, पंजाब को हराया 10 विकेट से
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय नेता मनीष शुक्ला को शाम को बीटी रोड़ पर गोली मार दी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि घटना के विरोध में सोमवार को बैरकपुरा में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है।
West Bengal BJP has called for a 12-hour bandh in Barrackpore today in protest against the murder of party worker Manish Shukla in Titagarh: State BJP general secretary Sanjay Singh https://t.co/yLEa6BOVd1
— ANI (@ANI) October 4, 2020

Facebook



