India News Today 6 March Live Update: राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे मनीष सिसोदिया
India News Today 6 March Live Update: 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में मनीष सिसोदिया
Manish Sisodia tweet
India News Today 6 March Live Update: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। CBI के वकील ने कहा, “इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं।”
जब तक बेल पर निर्णय नहीं आता तब कोर्ट के पास न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। CBI के पास मनीष जी के लिए ऐसा कोई सवाल नहीं था जिसकी बुनियाद पर CBI उनकी हिरासत मांगती। हम फैसले का स्वागत करते हैं। बेल की सुनवाई 10 मार्च को होगी: AAP नेता सौरभ भारद्वाज pic.twitter.com/MLx53aAMUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
CBI ने यह मान लिया है कि इनके(मनीष सिसोदिया) पास कुछ है नहीं। प्रक्रिया के तहत 10 मार्च को जमानत आवेदन पर सुनवाई है, मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में 20 मार्च तक रखा जाएगा। मनीष जी ने कोर्ट में जो मांगे रखी थी उन्हें मान लिया गया है: सोमनाथ भारती, AAP पक्ष के वकील https://t.co/NKKtXkeS6U pic.twitter.com/CWQFyfyQok
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
CBI को इसका एहसास हो गया है कि किस प्रकार से वे राजनीतिक दबाव में गलत काम कर रहे हैं: सोमनाथ बारती, AAP पक्ष के वकील pic.twitter.com/3V7l2Vtaln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल और फोर्स की तैनाती की गई है।
आज ही दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। pic.twitter.com/yMeGpD4hnZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। CBI के वकील ने कहा, "इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं।" pic.twitter.com/9junTbpOcS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
#WATCH दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई रिमांड खत्म होने पर सीबीआई मुख्यालय से AAP नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/jj72ZUU3Iw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई रिमांड खत्म होने पर सीबीआई मुख्यालय से AAP नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। https://t.co/a9H4Mq2C67 pic.twitter.com/dItvedC9ca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



