‘Mann Ki Baat’ 102nd Episode: ‘मन की बात’ के 102वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, यहां देख सकेंगे लाइव

'Mann Ki Baat' 102nd Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 102वें एपिसोड के माध्यम से

‘Mann Ki Baat’ 102nd Episode: ‘मन की बात’ के 102वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, यहां देख सकेंगे लाइव

Mann Ki Baat 106th Episode

Modified Date: June 18, 2023 / 09:20 am IST
Published Date: June 18, 2023 9:20 am IST

नई दिल्ली : ‘Mann Ki Baat’ 102nd Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 102वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री देशवासियों के सामने अपने विचार रखने के साथ ही कई मुद्दों पर बात करेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्य्रकम आकाशवाणी, दूरदर्शन, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर सीधा प्रसारण होता है।

यह भी पढ़ें : Father’s Day 2023 : पिता को समर्पित है आज का दिन, जानें कैसे और किसने की इसकी शुरुआत 

यहां लाइव सुन सकेंगे ‘मन की बात’

‘Mann Ki Baat’ 102nd Episode:  वहीं आकाशवाणी से हिन्दी प्रसारण के बाद यह कार्यक्रम अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। इसके अलावा आकाशवाणी और PMO के ट्विटर हैंडल पर भी इस कार्यक्रम को सूना जा सकता है। बता दें कि नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर जानें वाले हैं इसलिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन समय से एक हफ्ते पहले किया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : India News Today Live 18 June: पीएम मोदी आज देशवासियों को संबोधित करेंगे ‘मन की बात’, जानें क्यों इस बार एक हफ्ते पहले हो रहा प्रसारण 

3 अक्टूबर 2014 को हुई यही ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत

‘Mann Ki Baat’ 102nd Episode:  वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री 28 मई को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 101वें एपिसोड में समाज को बांटने वाली बुरी प्रथाओं का विरोध करने पर जोर देते हुए संत कबीर के संदेश का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कबीरदास जी द्वारा दिखाया गया मार्ग आज भी उतना ही प्रासंगिक है। बता दें कि केंद्र में मोदी की सरकार बननें के बाद प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर 2014 से मन की बात की शुरू किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और किसानों से जुड़े मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.