लंबी बीमारी के बाद एम्स से डिस्चार्ज हुए मनोहर पर्रिकर | Manohar Parrikar Discharged From AIIMS:

लंबी बीमारी के बाद एम्स से डिस्चार्ज हुए मनोहर पर्रिकर

लंबी बीमारी के बाद एम्स से डिस्चार्ज हुए मनोहर पर्रिकर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : October 14, 2018/10:12 am IST

गोवा। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे और लंबी बीमारी के बाद आज वो डिस्चार्ज हो गए हैं। उसके बाद वे सीधे एयर एंबुलेंस से गोवा पहुंच रहे हैं। 

ये भी पढ़े –योगी ने किया एलान, इलाहाबाद को जाना जाएगा अब प्रयागराज के नाम से

 

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर  रविवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  से डिस्चार्ज हो गए हैं। और उन्हें एयर एंबुलेंस से गोवा ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पर्रिकर 15 सितंबर से दिल्ली एम्स में भर्ती थे।  इससे पहले भी वह इलाज के लिए अमेरिका गए थे. जिसे लेकर विपक्ष बार बार गोवा का कामकाज सुचारू रूप से नहीं चल रहा इसका आरोप लगा रही है। और कांग्रेस लगातार पर्रिकर के इस्तीफे की मांग कर रही है. शनिवार को कांग्रेस ने सीएम को फ्लोर टेस्ट की चुनौती दी थी। 

ये भी पढ़े –योगी ने किया एलान, इलाहाबाद को जाना जाएगा अब प्रयागराज के नाम से

 

इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने जानकारी दी थी, ‘मुख्यमंत्री को एक विशेष विमान से रविवार को गोवा लाया जा सकता है. अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर रविवार की सुबह प्रमाणित करेंगे कि वह घर लौटने के लिए स्वस्थ हैं या नहीं.’ उन्होंने बताया कि अगर पर्रिकर गोवा लौटते हैं तो वह पणजी स्थित अपने निजी आवास में ही रहेंगे। 

डेस्क डेस्क IBC24

 

 

 
Flowers