Fire broke out in DalLake: डल झील में लगी भीषण आग, कई हाउसबोट जलकर खाक, मची अफरातफरी
Fire broke out in DalLake: डल झील में लगी भीषण आग, कई हाउसबोट जलकर खाक, मची अफरातफरी
Fire broke out in DalLake
Fire broke out in DalLake: श्रीनगर। श्रीनगर के जलझील में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक डललेक में भीषण आग लग गई। इश भीषण आग की चपेट में कई हाउसबोट जलकर खाक हो गए। वहीं, इलाके में अफरातफरी का माहौल मच गया। आग कैसे लगी ये वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
Read more: Narak Chaturdashi Upay: नरक चतुर्दशी के दिन करें ये उपाय, तरक्की में आ रही हर बाधा होगी दूर
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 5.15 बजे डल झील के घाट नंबर 9 के पास लगी। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कम से कम पांच हाउसबोट और तीन झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर की डल झील में कल रात भीषण लगने से कई हाउसबोट जलकर खाक हुईं। pic.twitter.com/qd9YNtsoVW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2023

Facebook



