Maoist Camp Busted: माओवादी शिविर का भंडाफोड़, भारी मात्रा में ग्रेनेड समेत अन्य विस्फोटक बरामद
Maoist Camp Busted: ओडिशा के कंधमाल में माओवादी शिविर का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद
Maoist Camp Busted
Maoist Camp Busted: फुलबनी। ओडिशा पुलिस ने कंधमाल जिले के दुर्गापंगा वन क्षेत्र में एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक बरामद किए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कंधमाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभेंदु पात्रा ने कहा कि कंधमाल-रायगड़ा सीमा क्षेत्र के जंगल में तलाशी अभियान के दौरान विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शिविर का पता चला।
Read more: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटके पर झटका, बंगाल के बाद अब झारखंड में भी बिखरा
Maoist Camp Busted: उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पात्रा ने बताया कि कम से कम 15 हथियारबंद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। एसपी ने कहा कि घटनास्थल से बरामद वस्तुओं में सात ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक शामिल हैं। पात्रा ने कहा कि इलाके में अभियान तेज कर दिया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



