केरल : माओवादी नेता सोमन तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

केरल : माओवादी नेता सोमन तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

केरल : माओवादी नेता सोमन तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
Modified Date: July 17, 2025 / 01:53 pm IST
Published Date: July 17, 2025 1:53 pm IST

वायनाड (केरल), 17 जुलाई (भाषा) माओवादी नेता सोमन को यहां की एक अदालत ने कई मामलों में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

कलपेट्टा में सत्र अदालत ने पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सोनम के लिए 19 जुलाई तक की हिरासत मंजूर की।

पुलिस ने मेप्पाडी, वायथिरी और पडींजराथारा थानों के अधिकार क्षेत्र में दर्ज लगभग 10 मामलों में पूछताछ के लिए सोमन की हिरासत मांगी थी।

 ⁠

सोमन को आज सुबह विय्यूर केंद्रीय कारागार के उच्च सुरक्षा प्रकोष्ठ से कलपेट्टा अदालत लाया गया।

उसे जुलाई 2024 में शोरनूर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था।

बताया जाता है कि वह वायनाड नाडुक्कनी माओवादी दल का कमांडर है।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में