झारखंड में पांच लाख के इनामी माओवादी नेता ने आत्मसमर्पण किया

झारखंड में पांच लाख के इनामी माओवादी नेता ने आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 08:20 PM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 08:20 PM IST

लातेहार (झारखंड), 20 मार्च (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित माओवादी संगठन तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक उप-जोनल कमांडर ने सोमवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

माओवादी हमलों से संबंधित 60 मामलों में वांछित दशरथ उरांव उर्फ रोशन जी ने यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महानिरीक्षक (पलामू) राजकुमार लकड़ा, लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन और सीआरपीएफ कमांडेंट के.डी. जोशी की उपस्थिति में आत्मसमर्पण कर दिया।

लकड़ा ने बताया, “ये 60 मामले बालूमाथ, लातेहार, चंदवा, हेरहंज, मनिका, टंडवा और कुंडा थानों में दर्ज हैं।”

उरांव ने आत्मसमर्पण के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि वह पिछले 19 वर्षों से भाकपा (माओवादी) और टीएसपीसी की गतिविधियों से जुड़ा था।

उरांव ने कहा, “मैं 2016 तक भाकपा (माओवादी) के साथ था और फिर टीएसपीसी में चला गया। सरकार की “समर्पण नीति” ने मुझे आत्मसमर्पण करने के लिए आकर्षित किया। मैं अपने साथियों से अपील करना चाहता हूं कि समर्पण की नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा में आएं।”

भाषा जितेंद्र

जितेंद्र अविनाश