Tamil Nadu Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट, गंभीर रूप से झुलसे 7 लोग
Tamil Nadu Factory Blast: सिवाकासी के पास बानी एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसमें 7 लोग घायल हो गए हैं।
Tamil Nadu Factory Blast | Photo Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Tamil Nadu Factory Blast: तमिलनाडु के वीरुधुनगर जिले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सिवाकासी के पास बानी एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसमें 7 लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही फायर एंड रेस्क्यू विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Tamil Nadu Factory Blast: राहत की बात यह है कि इस विस्फोट में किसी के मौत की खबर नहीं हैं। विभाग ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
#UPDATE | 7 people injured in the explosion that took place at a firecracker manufacturing factory near Sivakasi in Virudhunagar. No casualties so far: Fire & Rescue Department Offical https://t.co/9DvskzIqfc
— ANI (@ANI) February 5, 2025

Facebook



