Massive explosion in an illegal firecracker factory in Bihar

पटाखे की अवैध फैक्टरी में विस्फोट, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत, मची अफरा- तफरी

पटाखे की अवैध फैक्टरी में विस्फोट, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत, मची अफरा- तफरी! Massive explosion in an illegal firecracker factory in Bihar

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : July 25, 2022/12:36 am IST

सारण। Massive explosion: बिहार के सारण जिले में पटाखे की एक अवैध फैक्टरी में रविवार को हुए भीषण विस्फोट में दो बच्चों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि विस्फोट इतना भीषण था कि खोदाईबाग बाजार में जिस तीन मंजिला इमारत पर यह इकाई संचालित की जा रही थी, वह ढह गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है लेकिन संदेह है कि घर में रखे गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: कोरोना वायरस से छात्रा की मौत, 14 स्टूडेंट्स संक्रमित, स्कूल में छुट्टी घोषित 

Massive explosion: अधिकारी ने कहा कि जान गंवाने वालों में पटाखे की अवैध इकाई का मालिक भी शामिल है, जिसकी पहचान 22 वर्षीय साबिर हुसैन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य मृतकों में मुलाजिम (35), शबाना खातून (32) और पांच वर्षीय शाजाद शामिल हैं। घटना में जान गंवाने वाले एक और चार वर्षीय बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। कुमार ने कहा, ‘‘मलबा हटाने का अभियान जारी है। पटना से फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है।’’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें