Delhi Blast Video : राजधानी के CRPF स्कूल के हुआ जोरदार धमाका, CCTV में कैद हुई घटना, देखें ब्लास्ट का वीडियो
Delhi Blast Video : देश की राजधानी दिल्ली रोहिणी क्षेत्र में स्थित एक CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ है।
Delhi Blast Video
नई दिल्ली: Delhi Blast Video : देश की राजधानी दिल्ली रोहिणी क्षेत्र में स्थित एक CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। धमाका इतना जोरदार था कि, आसमान में धुएं के बादल छा गए, जो एक चिंताजनक स्थिति को दर्शाते हैं। धमाके के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है। मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
धमाके की घटना
Delhi Blast Video : यह घटना रोहिणी के उस क्षेत्र में हुई जहां कई लोग सुबह-सुबह अपनी दैनिक गतिविधियों में व्यस्त थे। धमाके की आवाज़ सुनते ही लोग दहशत में आ गए और तुरंत सुरक्षा बलों को सूचित किया गया। स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं।
#Watch: दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार को सुबह एक जोरदार धमाका हो गया। अब इस विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।#Delhi #Blast pic.twitter.com/gkYHOvQefq
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 20, 2024
स्पेशल सेल जांच में जुटी
Delhi Blast Video : घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, स्पेशल सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जुटे हैं। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किया गया है, जिससे जांच में सहायता मिल सकती है।
स्थानीय निवासियों ने कही ये बात
Delhi Blast Video : स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता जताई है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यह बहुत डरावना था। अचानक से एक बड़ा धमाका हुआ और धुआं फैल गया। हमें नहीं पता था कि क्या हो रहा है।” वहीं, कुछ निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

Facebook



