असम के कोकराझार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

असम के कोकराझार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

असम के कोकराझार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक
Modified Date: March 19, 2023 / 06:10 pm IST
Published Date: March 19, 2023 6:10 pm IST

कोकराझार, 19 मार्च (भाषा) असम के कोकराझार जिले में रविवार तड़के भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आग गोसाईगांव के हौरियापेट इलाके में तड़के करीब चार बजे लगी।

उन्होंने बताया कि करीब 12-15 दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन आग में कोई घायल नहीं हुआ।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले ही करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो चुका था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “ऐसा प्रतीत होता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन हम पूरी जांच के बाद ही वास्तविक कारण का पता लगा सकते हैं।”

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज


लेखक के बारे में