Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद Kamaraj Nagar Fire
Tamil Nadu Fire News
Tamil Nadu Fire News: तमिलनाडु। देशभर में आज लक्ष्मी पूजा की धूम देखने को मिल रही है। माता लक्ष्मी के प्रसिद्ध मदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है, तो वहीं पटाकों की गूंज भी सुनने को मिल रही है। इसी बीच देश के कुछ जगहों में पटाखों के कारण आग लगने की खबर भी सामने आई है। झारखंड के बोकारो जिले के बाद अब उत्तरी चेन्नई के एन्नोर के कामराज नगर इलाके में पटाखों के कारण भीषण आग लग गई, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
Read More: Chhattisgarh Sthapana Divas: छत्तीसगढ़ का 24वां स्थापना दिवस कल, 11 हजार दीपों से जगमगाएगा एकात्म पथ, सीएम साय होंगे शामिल
घटना की सूचना मिलते ही एन्नोर फायर स्टेशन से दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। एन्नोर पुलिस स्टेशन द्वारा शिकायत दर्ज की गई है और दुर्घटना की जांच जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH तमिलनाडु: उत्तरी चेन्नई के एन्नोर के कामराज नगर इलाके में पटाखों के कारण भीषण आग लग गई। एन्नोर फायर स्टेशन से दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
एन्नोर पुलिस स्टेशन द्वारा शिकायत दर्ज की गई है और दुर्घटना की जांच जारी है। विस्तृत जानकारी की… pic.twitter.com/KOz8oHlqCd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024

Facebook



