असम के जोरहाट में भीषण आग पर काबू पाया गया, 200 से अधिक दुकानें जलीं

असम के जोरहाट में भीषण आग पर काबू पाया गया, 200 से अधिक दुकानें जलीं

असम के जोरहाट में भीषण आग पर काबू पाया गया, 200 से अधिक दुकानें जलीं
Modified Date: February 17, 2023 / 09:59 am IST
Published Date: February 17, 2023 9:59 am IST

(तस्वीर के साथ)

जोरहाट (असम), 17 फरवरी (भाषा) असम के जोरहाट जिले में एक बाजार में लगी भीषण आग में 200 से अधिक दुकानें जल गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जोरहाट शहर के मध्य में स्थित चौक बाजार में बृहस्पतिवार देर शाम लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, दमकल के वाहन अब भी कुछ-कुछ हिस्सों में लगी आग को बुझाने के काम में जुटे हैं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए बाजार में 25 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया था जो एक दुकान में संभवत: शॉर्ट सर्किट होने से लगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और दुकान मालिक एवं कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे।

उन्होंने कहा कि आग से क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर दुकानें किराने के सामान और कपड़ों की थीं।

अधिकारी ने कहा कि राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जगन मोहन घटनास्थल पहुंचे और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।

जोरहाट में दो महीने में इस तरह की ये दूसरी घटना है। दिसंबर में मारवाड़ी पट्टी इलाके में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गई थीं।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में