पूर्वी सिक्किम में भारी भूस्खलन, तीस्ता नदी पर पनबिजली परियोजना क्षतिग्रस्त
पूर्वी सिक्किम में भारी भूस्खलन, तीस्ता नदी पर पनबिजली परियोजना क्षतिग्रस्त
गंगटोक, 20 अगस्त (भाषा) पूर्वी सिक्किम में मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ जिसके कारण तीस्ता नदी पर स्थित 510 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार भूस्खलन सुबह करीब सात बजे सिंगताम के पास दीपू दारा में हुआ। उन्होंने कहा कि भूस्खलन से एनएचपीसी की तीस्ता चरण-पांच पनबिजली परियोजना के बिजलीघर को काफी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि भूस्खलन से लगभग 17-18 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद प्रभावित परिवारों को एनएचपीसी के आवासों में स्थानांतरित कर दिया गया।
भाषा शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



