गर्मी में और रुलाएगी बिजली, देश के इन राज्यों में बढ़ी परेशानी
एक बार फिर देश में बिजली संकट गहराने वाला है। ऐसे में गर्मी में भारी परेशानी हो सकती है। गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो सकता है। हालांकि ये परेशानी फिलहाल तीन राज्यों में ही देखने को मिल रही है। महंगे हो रहे कोयला के आयात तीन राज्यों में बिजली की भारी कमी ला सकती है। चर्चा है कि आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान में आगामी दिनों में बिजली की कमी से हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ऐसा है प्रदेश की शिक्षा का हाल! प्राइमरी-मिडिल स्कूलों के करीब 35 फीसदी बच्चे नहीं पढ़ पाते अपनी ही कक्षा की किताब
इसे लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक हाई लेवल बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। हम बिजली की मांग पूरी करेंगे। वहीं पंजाब की जनता के लिए आप सरकार 300 यूनिट मुफ्त बिजली की पहली गारंटी सुनिश्चित करने के लिए तैयार है। इसी बीच पंजाब में कोयले की कमी की खबर आई है जिससे प्रदेश में बिजली की कटौती हो रही है।
दूसरी तरफ कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि देश का कोयला उत्पादन बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 8.5 प्रतिशत से बढ़कर 77.72 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर है। उनका ये बयान कोयले की कमी की दृष्टि से बेहद अहम है।

Facebook



