एमबीबीएस अभ्यर्थियों ने नीट स्थगित करने की मांग की, सीयूईटी परीक्षा के समीप है तारीख

एमबीबीएस अभ्यर्थियों ने नीट स्थगित करने की मांग की, सीयूईटी परीक्षा के समीप है तारीख

एमबीबीएस अभ्यर्थियों ने नीट स्थगित करने की मांग की, सीयूईटी परीक्षा के समीप है तारीख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 23, 2022 8:53 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) हजारों एमबीबीएस अभ्यर्थियों ने यह कहते हुए 17 जुलाई की निर्धारित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट स्थगित करने की मांग की है कि यह अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के ‘‘बहुत समीप’’ हैं तथा ऐसे में उन्हें तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलेगा।

टि्वटर पर हैशटैग ‘पोस्टपोन नीट यूजी’ चल रहा है और अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भी शुरू किया है जिसपर 24000 विद्यार्थियों के हस्ताक्षर हैं।

अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अर्हता एवं प्रवेश परीक्षा (स्नातक) 2021 की काउंसलिंग मार्च में खत्म हुई और 2022 संस्करण 17 जुलाई के लिए तय कर दी गयी।

 ⁠

उस आवेदन में कहा गया है, ‘‘?हम महज तीन महीने में इतने बड़े पाठ्यक्रम को कैसे दोहरायेंगे? इसके अलावा बोर्ड परीक्षा, सीयूसीईटी, जी मैंस जैसी अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी उसी समय के आसपास हो रहीं हैं। उस तनाव एवं दबाव की कल्पना कीजिए जो हम विद्यार्थी एक के बाद एक निर्धारित अहम परीक्षाओं से गुजरने से होने जा रहा है? क्या यह उचित निर्णय है?’’

पिछले साल की परीक्षा पहले एक अगस्त के लिए निर्धारित थी जिसे बाद में कोविड-19 महमारी की दूसरी लहर के चलते 12 सितंबर के लिए टाल दी गयी थी।

अभ्यर्थी संजना गुप्ता ने कहा, ‘‘ परीक्षाओं के आखिरी दिनों में बहुत ज्यादा तनाव हो जाता है। मैं तो अपनी उम्मीद ही खो रही हूं। कोई हमें सुनना नहीं चाहता, कोई हमारी मदद नहीं करना चाहता, कोई हमें समझना नहीं चाहता। हम अभ्यर्थी बहुत बड़ी समस्या में हैं। कृपया नीट-यूजी स्थगित कर दीजिए।’’

इंडिया वाइड पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं वकील अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि नीट और साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) एक ही समय हो रही हैं जिससे विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ नीट जी मैंस के बाद ही होनी चाहिए ताकि विद्यार्थी अच्छी तरह तैयारी कर सकें। वैसे भी सत्र नीट अभ्यर्थियों के लिए फरवरी, 2022 से पहले शुरू तो होने नहीं जा रहा है क्योंकि काउंसलिंग में वक्त लगेगा।’’

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को घोषणा की सीयूईटी -यूजी का पहला संस्करण 15 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा।

एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘माननीय एनटीए महानिदेशक एवं शिक्षा मंत्रालय , कृपया विद्यार्थियों का अनुरोध एवं उनकी छोटी सी मांग सुनिए, यह कोई अनुचित इच्छा नहीं है , कई अन्य कारण भी हैं , एनटीए ने सीयूईटी की घोषणा की है जिसकी तारीख नीट परीक्षा की तारीख से मिलती है।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में