हैदराबाद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एमबीबीएस छात्रा की मौत, पिता घायल

हैदराबाद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एमबीबीएस छात्रा की मौत, पिता घायल

हैदराबाद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एमबीबीएस छात्रा की मौत, पिता घायल
Modified Date: December 15, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: December 15, 2025 7:24 pm IST

हैदराबाद, 15 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में सोमवार को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार के टक्कर मारने से एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा की मौत हो गई और उसके पिता घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ, जब महबूबनगर जिले के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही 19 वर्षीय युवती अपने पिता के साथ कॉलेज जाने वाली बस में सवार होने के लिए हयातनगर में सड़क पार कर रही थी।

हयातनगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कार से उन्हें टक्कर लगी, जिसके बाद चालक चालक तेजी से वाहन लेकर भाग गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में छात्रा को सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए उसके 50 वर्षीय पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृत छात्रा के परिवार के एक सदस्य द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में