एमसीडी ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में चार जींस रंगाई फैक्टरी को सील किया
एमसीडी ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में चार जींस रंगाई फैक्टरी को सील किया
नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने रविवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में चार जींस रंगाई फैक्टरी को सील कर दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त बादल कुमार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) से फैक्टरियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
बयान में कहा गया, ‘नजफगढ़ क्षेत्र के गालिबपुर (रावता गांव) में एमसीडी ने रविवार को शुरु किए गए अभियान के दौरान चार जींस रंगाई फैक्टरी को सील कर दिया।’
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप

Facebook



