नयी दिल्ली स्टेशन पर रेल परिचालन बंद होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट ‘भ्रामक’ : रेलवे |

नयी दिल्ली स्टेशन पर रेल परिचालन बंद होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट ‘भ्रामक’ : रेलवे

नयी दिल्ली स्टेशन पर रेल परिचालन बंद होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट ‘भ्रामक’ : रेलवे

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 07:37 PM IST, Published Date : May 27, 2024/7:37 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) उत्तर रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकरण के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की खबर के संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि स्टेशन पर ट्रेन परिचालन बंद करने की तत्काल कोई योजना नहीं है।’’

कुमार के अनुसार, कई समाचार वेबसाइट ने खबर दी है कि रेलवे नयी दिल्ली स्टेशन से सभी रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर देगा और इस स्टेशन की ट्रेनों का परिचालन राष्ट्रीय राजधानी के अन्य स्टेशनों से किया जाएगा।

कुमार ने कहा, ‘‘ऐसी खबरें भ्रामक हैं और आम लोगों के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा करती हैं।’’

रेल मंत्रालय ने भी इस संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा है, ‘‘मीडिया में खबरें आई हैं कि पुनर्विकास कार्य के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। यह घोषणा की जाती है कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं किया जाएगा।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होता है, तो आवश्यकता के अनुसार कुछ ट्रेन का मार्ग परिवर्तित/विनियमित किया जाता है। ट्रेनों के ऐसे परिवर्तन/विनियमों के बारे में जानकारी पहले ही सार्वजनिक कर दी जाती है।’’

मंत्रालय ने 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) शुरू की थी और कुल 7,000 में से 1,321 स्टेशन को पुनर्विकास के लिए पहचाना गया है। नयी दिल्ली स्टेशन भी उनमें से एक है।

भाषा

शफीक अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)